हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी को मोनू कश्यप पुत्र रामबाबू निवासी लालजीवाला भला फुसलाकर भागा ले गया। नाबालिग के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। इस दौरान आरोपित को जब इस बात की भनक लगी तो वह फरार हो गया।
आरोपित की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी लेकिन इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित नाबालिग को अपने साथ सोनीपत और फिर वहां से दिल्ली लेकर चला गया। अभी पुलिस आरोपित को पकड़ने जाने वाली थी कि तभी मुखबिर से आरोपित के खड़खड़ी क्षेत्र में होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित को सूखीनदी, हरिद्वार से गिरफ्तार करते हुए आरोपित के कब्जे से नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ नाबालिग के अपहरण सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद अब आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार