सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, खरीद-फरोख्त, उत्पादन और भंडारण पर लगेगी रोक, अब बढ़ेगी सख्ती

देहरादून

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, खरीद-फरोख्त, उत्पादन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शनिवार को उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, आईटीडीए, जीएसटी, परिवहन, शिक्षा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले इसकी शुरुआत अपने कार्यालय से होनी चाहिए। सभी शासकीय कार्यालयों में प्लास्टिक, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित का पोस्टर लगा होना चाहिए। उन्होंने जीएम सिडकुल को प्लास्टिक उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों की जांच करने के आदेश दिए। इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाने को भी कहा।

निर्देश
– शासकीय कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की शुरुआत करें।
– प्रत्येक शासकीय कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है का पोस्टर/बैनर चस्पा करें।
– प्लास्टिक उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों को बंद कराया जाए।
– जागरूकता के साथ-साथ नियम का उल्लंघन करने कार्रवाई भी की जाए।
– क्षेत्रवार क्विक रिस्पांस टीम का गठन करें और निर्धारित समय पर उनका कार्यस्थल बदलें।
– शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए।
– नगर निगम के कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करें।

About Author

You may have missed