देहरादून
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, खरीद-फरोख्त, उत्पादन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शनिवार को उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, आईटीडीए, जीएसटी, परिवहन, शिक्षा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले इसकी शुरुआत अपने कार्यालय से होनी चाहिए। सभी शासकीय कार्यालयों में प्लास्टिक, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित का पोस्टर लगा होना चाहिए। उन्होंने जीएम सिडकुल को प्लास्टिक उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों की जांच करने के आदेश दिए। इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाने को भी कहा।
निर्देश
– शासकीय कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की शुरुआत करें।
– प्रत्येक शासकीय कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है का पोस्टर/बैनर चस्पा करें।
– प्लास्टिक उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों को बंद कराया जाए।
– जागरूकता के साथ-साथ नियम का उल्लंघन करने कार्रवाई भी की जाए।
– क्षेत्रवार क्विक रिस्पांस टीम का गठन करें और निर्धारित समय पर उनका कार्यस्थल बदलें।
– शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए।
– नगर निगम के कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करें।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता