देहरादून: मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला अधिकारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। राजधानी देहरादून में मुख्य रूप से आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ेंगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में देहरादून में 1.3 एमएम, पंतनगर में 13.5 एमएम, मुक्तेश्वर में 3.6 एमएम तथा नई टिहरी में 0.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण
अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई दया किशन ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत सतर्कता बनाए रखने हेतु बैनर के जरिए किया जनजागरूक
मुख्यमंत्री धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत