देहरादून: मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला अधिकारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। राजधानी देहरादून में मुख्य रूप से आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ेंगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में देहरादून में 1.3 एमएम, पंतनगर में 13.5 एमएम, मुक्तेश्वर में 3.6 एमएम तथा नई टिहरी में 0.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री