हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली में दहेज के लिए पहले विवाहित को प्रताड़ित किया और पीड़िता के जेठ और जेठानी ने मारपीट की। विवाहिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुर ने उससे रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला गढ़ मीरपुर गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मायके वालों ने शादी अपनी हैसियत के अनुसार सभी सामान दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने दहेज के लिए विवाहिता को जेठ और जेठानी ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पति ने भी अपने घरवालों का ही साथ दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकत की और एक दिन उसके साथ रेप भी किया। पीड़िता के अनुसार उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटकाया। इस पर बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन