हरिद्वार: हरिद्वार कांवड़ मेले में लाखों शिव भक्त कांवड़ लेने आते हैं। शिव भक्त पूरी श्रद्धा से कांवड़ उठाते हैं। वे अलग-अलग प्रकार की कांवड़ लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। इसी तरह से एक कांवड़िया कंधे और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता नजर आया।हरिद्वार में कांवड़िये एक से बढ़कर एक कांवड़ लेकर आ रहे हैं। कुछ कांवड़ियाें को रामलला के मंदिर की प्रतिकृति वाली बनी कांवड़ लाते देखा गया, तो किसी को कांवड़िये को शिव की ऊंची प्रतिमा की कांवड़ को उठाए हुए देखा गया। किसी ने श्रवण कुमार बनकर अपने माता-पिता को बैठाकर कांवड़ उठाई। एक कांवड़ तो 100 के नोट से बनी डेढ़ करोड़ रुपये की कांवड़ हरकी पौड़ी पर देखने को मिली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इनके अलावा आज एक और अनोखी कांवड़ देखने को मिली, जिसमें कांवड़िया ने अपने कंधों और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता हुआ गंतव्य की ओर रवाना हुआ। कांवड़िये के कंधों से खून टपक रहा था। उसके पीछे साथ चल रहे कांवड़िये उसके टपक रहे खून को कपड़े से पोंछ रहे थे, लेकिन शिव के प्रति कांवड़िये की आस्था को कोई डिगा नहीं पाया। लोग कांवड़िये की आस्था की प्रशंसा कर रहे हैं।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान