देहरादून
यूपीएससी परीक्षा में राज्य का नाम रोशन करने वाली नेहा जोशी ने राज्य में ही सेवा देने की इच्छा जाहिर की है। पिथौरागढ़ निवासी नेहा जोशी ने यूपीएससी की परीक्षा में 19 वी रैंक हासिल की है जिसके बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में उत्तराखंड राज्य को ही चुना है और उत्तराखंड राज्य में सेवा करने की बात कही है। नेहा जोशी ने कहा कि वह राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए , स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए और दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए काम करना चाहती है उन्होंने कहा कि उनका प्रशासनिक सेवाओं में जाने का भी यही उद्देश्य था और आज उन्हें जो मौका मिलेगा उसमें हुआ उत्तराखंड राज्य में ही अपनी सेवाओं के जरिए जनता को विकास की योजनाओं से जोड़ना चाहती हैं ।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक