हरिद्वार के ऋषि कुल स्थित एक घर में निकला विशालकाय अजगर,घरवालों के उड़ गए होश।

 

हरिद्वार

इन दिनों धर्म नगरी हरिद्वार में सांपों का निकलना लगातार जारी है ताजा मामला हरिद्वार के ऋषि कुल से पत्रकार और शिक्षक दीपक नौटियाल के घर का है जहां सुबह के समय एक अजगर घर की बालकनी में देखा गया अजगर काफी विशालकाय था और घर में बनी बालकनी में लगे गमलों के पीछे छुपकर बैठा था जिसके बाद दीपक नौटियाल ने तुरंत वन विभाग को फोन किया जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। दीपक नौटियाल ने बताया कि आश्चर्य की बात यह है कि घर की दूसरी मंजिल तक यह अजगर कैसे आया ।

वहीं वन विभाग के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि इन दिनों बारिश होने के कारण सांप निचले स्तर पर से ऊपरी हिस्से पर आ जाते हैं यही कारण है कि इन दिनों सांप ज्यादातर देखने को मिलते हैं लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है जैसे ही आपको कोई साप या अन्य वन्य जीव दिखे तुरंत आप विभाग को कॉल कर सकते हैं हर टीम्स हर चौकी पर 24 घंटे मुस्तैद है जो आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

About Author

You may have missed