देहरादून
आखिरकार कोरोनेशन अस्पताल में बने आईसीयू को मंत्री का समय मिलने के बाद उसे मरीजों के लिए खोल ही दिया गया।। जी हां लगभग 3 माह पूर्व बनकर तैयार हुए कोरोनेशन अस्पताल के आईसीयू को स्टाफ ना मिलने के चलते बंद ही रखा गया था अब स्वास्थ्य मंत्री ने पहल की तो स्टॉफ भी मिला और मरीजों को सुविधा भी मिल जाएगी।। दरअसल करोड़ों की लागत से तैयार हुए आईसीयू के लिए पहले मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब उन्हें कोरोनेशन अस्पताल में आईसीयू संचालित होने के बाद राहत मिल जाएगी।। लेकिन सवाल उठता है कि जब आईसीयू बनकर तैयार हो गया था तो इतना समय स्टाफ की तैनाती में क्यों लगाया गया।। हालांकि विभागीय मंत्री इस पर अलग ही तर्क देते दिखाई दिए उन्होंने कहा कि अब टेक्निकल स्टाफ की तैनाती के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जहां पर भी इस प्रकार के उपकरण लग रहे है वह संविदा पर ही टेक्निकल स्टाफ की तैनाती करवा दी जाए जिससे लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके ।।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन