नैनीताल: एक किशोरी का शव रविवार सुबह नैनी झील में तैरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया। नगर के नारायणनगर क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी गत 16 जून की रात्रि अचानक घर से गायब हो गई थी।
बताया गया है कि किशोरी को एक सीसीटीवी की फुटेज में उसी दिन रात्रि 10 बजकर 41 मिनट पर नयना देवी मंदिर से ठंडी सड़क की ओर जाते देखा गया था। अगले दिन पड़ताल में उसकी चप्पल भी नैनी झील के करीब मिले थे। तभी से उसके नैनी झील में डूबने की संभावना जताई जा रही थी। कोतवाली पुलिस व जल पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।
आज तीसरे दिन सुबह किशोरी का शव पुस्तकालय के ठीक सामने ठंडी सड़क की ओर स्वयं झील की सतह पर तैरता हुआ राहगीरों को नजर आया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से बरामद कर उसकी शिनाख्त कराई। मल्लीताल कोतवाली पुलिस किशोरी की मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग