काशीपुर
जाके राखों सांइया मार सके न कोय
जी हां ये कहावत उस समय चरितार्थ हो गयी जब ई रिक्शा से छिटककर एक मासूम बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से आ रही थी एक बस ये सब देख लिया डयूटी पर तैनात आरक्षी सुंदरलाल ने और उसने अपनी जान की परवाह किये बिना बस के आगे दौड़कर बच्ची को सड़क से उठा लिया जिससे उसकी जान बच गयी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रही है वह वीडियो काशीपुर के चीमा चौराहा की है जहां सीपीयू का सिपाही सुंदरलाल अपनी जान जोखिम में डालकर रिक्शा से गिरी बच्ची को उठाने के लिए दौड़ता है वीडियो ध्यान से देखिए किस तरीके से वह बस को हाथ देकर एकदम तेजी से दौड़ पड़ता है और बस रुकी या नहीं उस पर ध्यान न देकर बच्चे की जान बचाने का सिर पर जुनून में सिपाही ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी, कल्पना करिए बस ड्राइवर का ध्यान कहीं और होता या फिर बस की स्पीड के झुकती या बस के इमरजेंसी ब्रेक नहीं आते तो क्या होता
More Stories
युवती के साथ बलात्कार कर उसके फोटो एवं वीडियो बनाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी नंदा राजजात यात्रा : मुख्यमंत्री, 2026 में होनी है नंदा राजजात यात्रा
मुख्यमंत्री ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के दिए निर्देश