हरिद्वार: शनिवार देर शाम गुजरात के युवकों का एक दल सप्तऋषि क्षेत्र के एक गंगा घाट पर पहुंचा। इसी दौरान युवकों के दल में से एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। रविवार सुबह से गंगा में डूबे युवक की तलाश कर रही थी। जल पुलिस ने दोपहर बाद युवक के शव बरामद कर लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
गुजरात के भुज से कुछ युवक शनिवार शाम हरिद्वार घूमने आए थे। इस दौरान वे सप्तऋषि क्षेत्र के एक आश्रम में रुके थे। गर्मी ज्यादा होने के कारण युवकों का यह दल क्षेत्र के ठोकर नंबर 14 पर गंगा में नहाने चला गया। इस क्षेत्र में गंगा की गहराई काफी अधिक है, जिसका अंदाजा कल्पेश नहीं लगा पाया और वह गंगा की तेज धारा में वह गया और डूब गया। रात होने के कारण युवक की तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।
रविवार सुबह से ही गोताखोरों की टीम गंगा में सर्च अभियान चला रही थी। दोपहर में गोताखोरों की टीम ने शव को गंगा की गहराई से बरामद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
More Stories
कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया हरिद्वार/ऋषिकेश में कई जगहों का स्थलीय निरीक्षण, मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयारियों में तेजी, कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ज़ोर
दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर, सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्रवाई
उत्तराखंड में कुल 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत,शार्ट टर्म वाले 3 में से 2 को भेजा वापस तीसरे को भेजने की कार्यवाही जारी