हरिद्वार: शनिवार देर शाम गुजरात के युवकों का एक दल सप्तऋषि क्षेत्र के एक गंगा घाट पर पहुंचा। इसी दौरान युवकों के दल में से एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। रविवार सुबह से गंगा में डूबे युवक की तलाश कर रही थी। जल पुलिस ने दोपहर बाद युवक के शव बरामद कर लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
गुजरात के भुज से कुछ युवक शनिवार शाम हरिद्वार घूमने आए थे। इस दौरान वे सप्तऋषि क्षेत्र के एक आश्रम में रुके थे। गर्मी ज्यादा होने के कारण युवकों का यह दल क्षेत्र के ठोकर नंबर 14 पर गंगा में नहाने चला गया। इस क्षेत्र में गंगा की गहराई काफी अधिक है, जिसका अंदाजा कल्पेश नहीं लगा पाया और वह गंगा की तेज धारा में वह गया और डूब गया। रात होने के कारण युवक की तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।
रविवार सुबह से ही गोताखोरों की टीम गंगा में सर्च अभियान चला रही थी। दोपहर में गोताखोरों की टीम ने शव को गंगा की गहराई से बरामद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता