देहरादून
मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध देहरादून शहर में चलाए गए अभियान में अभी तक 461 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही 57 वाहन सीज किए गए जिससे करीब डेढ़ लाख रुपए शमन शुल्क वसूला गया है। यही नहीं, मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले लोगो को एक बड़ा संदेश देते हुए यातायात पुलिस, देहरादून ने 185 वाहनों के साइलेंसर को उतारकर यातायात कार्यालय के बाहर रोड पर रोलर के माध्यम से नष्ट किया जाएगा।
वहीं, एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने दुपहिया वाहन पर इस प्रकार के मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलाए जाने वाले वाहन चालकों से अपील किया है कि कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का ही प्रयोग करें। यदि भविष्य में भी कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए साइलेंसर उतारकर इसी प्रकार नष्ट किया जाएगा।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग