देहरादून: राज्यसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। जहां उत्तराखंड से भाजपा प्रत्याशी के रूप में आज कल्पना सैनी नामांकन करेंगी। विधानसभा में भाजपा की दो तिहाई बहुमत होने के चलते कल्पना की जीत पहले से ही तय मानी जा रही है।
बीते दिवस ही भाजपा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा. कल्पना सैनी को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं डॉ. सैनी आज दोपहर दो बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कल्पना सैनी पहले दोपहर 12 भी भाजपा कार्यलय पहुंचेगी जिसके बाद वह नामांकन के लिए विधानसभा के लिए रवाना होंगी।
जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,