हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में दिनदहाड़े सरेराह टप्पेबाजों ने एक कार सवार का ध्यान भटकाकर कार में रखा उसका पर्स उड़ा लिया। जब तक कार सवार को इसका पता चला तब तक वह फरार हो चुके थे। टप्पेबाजों की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।
सिडकुल रॉक में काम करने वाले एकांश ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण