रियो डी जनेरियो: ब्राजील के पूर्वोत्तर हिस्से में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 37 लोगों की जान चली गई। करीब 5000 लोग विस्थापित हुए हैं।स्थानीय नागरिक सुरक्षा प्रबंधन के मुताबिक पूर्वोत्तर पेर्नम्बुको प्रांत की राजधानी रिसीफी सिटी में बारिश से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। यहां कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है। एक हजार से ज्यादा लोगों अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा हैं। अलागोस प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।सुरक्षा प्रबंधन के मुताबिक शनिवार को रिसीफी में हुए ताजा भूस्खलन में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि पास के कमाराजीबी शहर में एक अन्य भूस्खलन में छह अन्य लोगों की मौत हुई हैं।पेर्नम्बुको वाटर एंड क्लाइमेट एजेंसी के अनुसार, शनिवार को रिसीफी में 150 मिलीमीटर और कमाराजीबी में 129 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई।
More Stories
उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का समापन: यूपीसीएल ने जीता खिताब
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एस०ओ०पी० का सख्ती से पालन कराने के लिए खाद्य करोबोेरियों के यहां बड़े स्तर पर छापेमारी, फूड कारोबारियों पर कार्यवाही की होगी डेली मॉनीटरिंग, अभियान में लगी टीमों कों मुख्यालय को भेजनी होगी डेली रिपोर्ट- डॉ आर राजेश कुमार
खाद्य पदार्थों में थूक और गंदगी मिलाने की घटानाओं के बाद सीएम धामी के निर्देश पर एफडीए ने जारी की विस्तृत गाईडलाइन, दोषियों पर 25 हजार से 1 लाख रूपये तक का जुर्माना, खाद्य कारोबारियों को अपने कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से पहनाना होगा फोटोयुक्त पहचान पत्र, लगाने होगें सी०सी०टी०वी० कैमरे -डॉ आर राजेश कुमार