देहरादून: होली एंजल स्कूल, रेशम माजरी के तत्वावधान में शनिवार को अलंकरण समारोह (इनवेस्टीचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कमलेश उपाध्याय एस.पी. ग्रामीण, गैस्ट ऑफ ऑनर डी.एस.पी. अंकुश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि वाई.बी. थापा, कैप्टन हर्षमणि, लांसनायक राजपाल रावत, हवलदार बगीचा सिंह, (सेना मैडल प्राप्त), हवलदार सोबन सिहं कैन्तुरा, रामेश्वर लोधी, आशीष चमोली, मनीष वत्स, अनिल पल (प्रधान), रजनीश सैनी आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें छात्रों द्वारा गढवाली डांस, देश प्रेम की भावना से औत-प्रौत आर्मी डांस तथा रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के बीच सेवा निवृत सेना के जवानों को सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेट किये गये तथा विद्यालय के काउंसिल मेम्बर के सदस्य छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों, मुख्य अतिथियों, विद्यालय के निदेशक तथा प्राचार्य द्वारा बैच प्रदान किये गये।
उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों के कार्यक्रम में किये गये उत्कृष्ट प्रतिभाग की सराहना की तथा विद्यालय के निदशक डॉ आकश कुसुम बछेती, प्राचार्य जाॅन डेविड नंदा ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों का सहृदय धन्यावाद किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के अध्यापकगणों ने भी प्रतिभाग करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि