देहरादून
युवती को व्हाट्सएप पर उसके मोर्फ किए अश्लील फोटो भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने अपने कहे अनुसार बात मानने दबाव बनाया। परेशान पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहररी दी। तहरीर प्रेमनगर थाने पहुंची तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि प्रकरण को लेकर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। आरोप है कि बीते दिनों उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कई मैसज आए। उनमें मिली फोटो पीड़िता ने डाउनलोड की। फोटो देखते ही पीड़िता हैरान रह गई। उसमें उसकी चेहरा लगी अश्लील फोटो थी। आरोप है कि इसके बाद फोटो भेजने वाले ने मैसेज किया कि जैसा वह कहे करती जाए। नहीं तो परिणाम बुरा। परेशान पीड़िता ने परिजनों को बताया तो पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More Stories
नशा तस्करी का रैकेट चला रहे अभियुक्त को पुलिस ने बरेली उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
दहेज हत्या के अभियोग में आरोपी पति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में फरार चल रहे 10000 ₹ के इनामी गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार