देहरादून
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक अप्रैल से टोल भी बढ़ेगा। एनएचएआई ने टोल में 10 रुपये से 55 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी। टोल महंगा होने से बस किराया और माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा। दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा।
टोल टैक्स में वृद्धि से यात्री वाहनों के किराये और मालभाड़े में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे निजी वाहन चालकों के साथ ही बस-टैक्सी से सफर करने वालों की जेब ढीली होगी। लच्छीवाला में पिछले साल फरवरी में टोल प्लाजा शुरू हुआ था। यहां से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। गढ़वाल के साथ कुमाऊं की बसें भी गुजरती हैं।
बीस किमी दायरे वालों को 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे: टोल प्लाजा के बीस किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था है। पहले टोल प्लाजा पर इनका पास 275 रुपये में बनता था, जो अब 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया ।
स्थानीय लोगों की जेब भी ढीली होगी। दिल्ली हाईवे पर सिवाया पर अभी नहीं बढ़ा टोल: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर टोल की दरें अभी नहीं बढ़ाई गई हैं। इस टोल पर जुलाई के महीने में रेट बढ़ते हैं।
दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट
वाहन का प्रकार पहले अब
कार-जीप (एक तरफ) 85 95
कार-जीप (दो तरफ उसी दिन) 125 145
लाइट कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) 135 155
लाइट कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन) 200 235
बस-ट्रक टू एक्सल (एक तरफ) 280 355
बस-ट्रक टू एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 420 535
बस-ट्रक थ्री एक्सल (एक तरफ) 305 355
बस-ट्रक थ्री एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 460 535
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) 440 510
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 660 765
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री