उत्तराखंड
रूस और यूक्रेन में हो रही तना तनी में फंसे भारतीय युवाओ को लेकर उनके परिजन बेहद चिंता में है जनपद पौड़ी के श्रीनगर से भी दो एमबीबीएस छात्र यूक्रेन के चेरनाविदसी सहर में फंसे हुए है जहा एमबीबीएस के छात्र खुद वहां डर के साये में जीने को मंज़बूर है। परिजनों ने अपने बच्चो की चिंता में खाना पीना तक छोड़ दिया है सबकी आस अब भारत सरकार पर टिकी हुई है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत लाया जाय।
श्रीनगर के बिलकेदार की रहने वाली आकांक्षा कुमारी के पिता ईष्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी बच्ची दो दिन से बकर में फंसी हुई है बेटी ने फ़ोन में बताया कि उसके पास पैसे खत्म हो चुके है। एटीएम भी काम नही कर रहे है मेडिकल सुविधा भी यहां बन्द हो चुकी है, बताया कि इंडियन एंबेसी उनके सम्पर्क में है पासपोर्ट के आधार पर उनसे डिटेलिंग ली जा रही है इसके साथ ही इंडियन एंबेसी उन्हें नज़दीकी देश रोमानिया ले जाने की पहल कर रही हैं। उतराखण्ड सरकार और पुलिस विभाग भी बेटी के बारे में जानकारी जुटा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को सुरक्षित भारत बुलवा लिया जाएगा।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध