देहरादून
चुनावी प्रचार प्रसार अंतिम चरण में आते ही सभी प्रत्याशियों ने जन समर्थन पाने की कोशिशें तेज कर दी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की रायपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने रायपुर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया जहां तमाम जनसैलाब देखने को मिला।
अपने संबोधन के दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। हीरा सिंह बिष्ट ने भी आने वाले सालों के विज़न के बारे में बताते हुए लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, स्वास्थ्य शिक्षा व समाज से जुड़ी योजनाएं लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनता से 14 फ़रवरी के दिन लोकतंत्र द्वारा दिए गए मताधिकारों का प्रयोग करते हुए विकास के समर्थन में भारी संख्या में उपस्थित होकर मतदान करने की अपील भी की।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता