कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कविता कपूर ने कमरा बैठकों के माध्यम से प्रचार किया ।

देहरादून

 

श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 33 यमुना कॉलोनी के बिंदाल बस्ती वार्ड 42 शास्त्री नगर वार्ड 32 में गांधीनगर वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में कोलागढ़ वार्ड 31 में तेनाली स्ट्रीट वार्ड 44 पटेल नगर में कमरा बैठकों के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।

 

श्रीमती सविता कपूर ने कहां की पूरी विधानसभा के हर वार्ड में में हर एक गली में हर मोहल्ले में लोकप्रिय विधायक हरबंस कपूर द्वारा विकास कार्य कराए गए और आप सभी का आशीर्वाद और लगातार 8 बार से मिलता रहा हम सभी मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय थपलियाल मंडल अध्यक्ष  बबलू बंसल पार्षद संजय सिंघल, रमेश काला सीमा पुलिस की भर्ती संविदा गुरु श्रीमती माला देवी श्रीमती कविता चौहान कुमारी मुक्ता वर्मा श्री विकास बेनीवाल श्रीमती बीना उनियाल श्री पुष्कर कृपाल सिंह श्रीमती अर्चना आनंद पूजा शर्मा श्री राजकुमार तिवारी, सुरेंद्र कुकरेजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About Author