तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड संस्था ने किया 1008 तुलसी के पौधों का वितरण।

 

 

देहरादून

न्यू संस्था द्वारा तुलसी दिवस पर किया तुलसी पौध वितरण
तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड संस्था द्वारा 1008 तुलसी के पौधे शहर के बीच गाँधी पार्क के गेट पर निशुल्क पौधे बांटे व साथ ही लोगों को पर्यावरण को साफ़ रखने व पेड़ पौधों के संरक्षण को ध्यान में रखने का भी संदेश दिया ।

न्यू संस्था लंबे समय से पर्यावरण को लेकर काम कर रही है अभी तक संस्था द्वारा 11000 पेड़ लगवाए जा चुके हैं व संस्था के संस्थापक हरप्रीत सिंह का कहना है कि हम पर्यावरण के साथ आवारा पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी जल्द कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे व तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं समस्त प्रदेशवासियों को देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति पर्यावरण की चिंता करता हों व अपने घर के आस पास पेड़ लगवाना चाहता हों वो कभी भी आकर हमसे निशुल्क पौधे ले सकता है । इस मौके पर हरप्रीत सिंह रस्टी, बबीता, प्रशांत, काजल, कांता, राहुल, रोहित, सक्षम, शिवानी, रेनू, पिंकी, अभिमन्यु, रुचि ,शिखा आदि मौजूद रहे।

About Author

You may have missed