देहरादून
तेजतर्रार उभरते हुए युवा नेता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया ने कहा कि अमीरों के लिए सभी काम करते हैं, लेकिन मैं गरीबों के लिए कार्य करूंगा और उनकी सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा I उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही अमीरों का भला किया है और गरीब तथा मध्यमवर्ग के लोगों का जीना दूभर किया है I ऐसी भाजपा आखिर जनता के किस काम की है I वैभव वालिया आज शनिवार को यहां कौलागढ़ वार्ड में विजय प्रताप भट्टाराई तथा पुष्पलता वैश्य द्वारा आयोजित किए गए महिलाओं के कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे I उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता संभालने पर देश को गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार देने का काम किया है I युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही जनता से किए हुए वादे भुला दिए और मदमस्त होकर अमीरों के लिए काम करने में जुट गई I उन्होंने कहा कि क्या अच्छे दिन का सपना इन्हीं दिनों के लिए जनता को दिखाया गया था ? वैभव वालिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महंगाई में जनता की कमर तोड़ कर रख दी है I उज्ज्वला का गैस सिलेंडर आज जहां ₹1000 के पार मिल रहा है, वही अन्य खाद्य सामग्री के आसमान छूते हुए दामों ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है I
वही कड़क सर्दी से राहत पाने के लिए गरीब महिलाओं को कंबल वितरण के आयोजित किए गए इस समारोह में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने भाजपा पर चौतरफा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने दो करोड़ नौकरी बेरोजगारों को देने का वादा किया था लेकिन वह 2000 को भी नौकरी नहीं दे पाई है I सरकारी नौकरियों के दरवाजे बंद करने का काम इस सरकार ने किया है, जिसके लिए भाजपा सरकार को जनता व बेरोजगार कभी माफ नहीं करेंगे I भाजपा सरकार ने सत्ता में बैठकर जिस तरह की पीड़ा दी है वह बेहद दुखद तथा पीड़ादायक है वैभव वालिया ने कहा कि मेरा झगड़ा किसी राजनीतिक दल से नहीं है बल्कि महंगाई बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी से है I उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजाद कराया और उसमें महत्वपूर्ण योगदान महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू जैसी महान विभूतियों का रहा है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता I उन्होंने जनता को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता की परेशानियों को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा सरकारी अस्पताल खुलवाने के साथ ही सरकारी विश्वविद्यालय भी खुलवाने का काम करूंगा I यही नहीं पेयजल समस्या के समाधान हेतु स्थाई समाधान करने का काम भी प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा, इसके लिए उन्हें जनता के सहयोग ,आशीर्वाद तथा वोट की आवश्यकता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए है I वैभव वालिया ने कार्यक्रम में कई गरीब महिलाओं को सम्मान स्वरूप कंबल देते हुए उन्हें भाजपा के छल कपट से सावधान रहने का अनुरोध भी किया I
इस अवसर पर कार्यक्रम कार्यक्रम के आयोजक विजय भट्टाराई, पुष्पलता वैश्य, देवकी बिष्ट, सुमित वशिष्ठ, विनोद जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए I सुमित वशिष्ठ ने महंगाई को लेकर जहां भाजपा सरकार पर प्रहार किया, वहीं उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई व कमाई तीनों मुद्दों पर भाजपा सरकार खामोश रही है, जिसका जवाब उसे चुनाव में जनता को देना होगा I
क्रिसमस पर्व पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमन सिंह, के के शास्त्री, सरिता देवी, सूरज पवार, पंकज सैनी, लकी राणा, अजय रावत, किरण वैश्य, विनोद जोशी, जयप्रकाश, स्वर्ण लता देवी, जतिन, बबली रावत, बसंती आदि उपस्थित रहे I
More Stories
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी–सीएम