देहरादून–
1997 बैच के 3आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल,अमित सिन्हा और वी.मुरुगेशन की आज हुई DPC, 1 जनवरी से एडीजी के पद पर होंगे प्रोमोट।
2004 बेच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना और विमला गुंज्याल डीआईजी से बनेंगे आईजी।
इसके साथ ही आईपीएस निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंद्रजीत सिंह एक जनवरी से डीआईजी पद पर होंगे पदोन्नत।
उत्तराखंड शासन में आज हुई पुलिस अधिकारियों की डीपीसी।
8आईपीएस अधिकारियों की हुई डीपीसी, मिला प्रमोशन
संजय गुंज्याल, अमित सिन्हा और मुरुगेशन की गाड़ियों में अब लगेंगे तीन स्टार, प्रमोशन पाकर बने एडीजी
दिलीप सिंह कुंवर और ददनपाल के कॉलर्स पर लग गया कालर बैंड
एक जनवरी से 8 आईपीएस अधिकारी प्रोमोशन पाकर संभालेंगे नई जिम्मेदारी।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति