पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रोजेक्ट का काम शुरू न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी,अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण किए जाने को लेकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष से की वार्ता l

देहरादून

अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने शहर के रुके हुए विकास कार्यों को लेकर उपाध्यक्ष एमडीडीए से करी मुलाकात l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर की बढ़ती समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस सरकार में इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत 6 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य होना था जिसमें घंटाघर न्यू मार्केट से पूरे गांधी पार्क तक बड़ा कॉम्पलेक्स बन्ना था जिसमें सभी को पक्की दुकाने और कम से कम 3000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होती ऐसा होने से पूरे घंटाघर, राजपुर रोड लैंसडाउन चौक, तहसील चौक आदि सभी क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों को गाड़ी पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाता l इसी के दृष्टिगत हमने इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान का शुभारंभ करते हुए इंदिरा मार्केट लेकिन वर्तमान सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और इंदिरा मार्केट के 500 दुकानदारों के साथ सहमती बनवाते हुए एम.ओ.यू करार करवाया गया परंतु वर्तमान भाजपा सरकार ने इंदिरा मार्केट के रीडिवेलपमेंट कार्य को पिछले 5 वर्षों से रोका हुआ है यदि उक्त योजना पूर्ण रूप लेती तो पूरे देहरादून को इसका लाभ मिलता।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि गरीब निर्धन व सामान्य वर्ग के लोगो को आमवाला, सहस्त्रधारा रोड़, व ट्रांसपोट नगर पर आवास योजना के अन्तर्गत जो भवन आवंटित होने थे उनका कार्य भी शीघ्र आरंभ कराया जाये तथा एम0डी0डी0ए कॉम्पलेक्स में अधूरा कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाना चाहिए l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि रुके हुए इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्लान को पुनः शुरू किया जाए अन्यथा हमे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l

About Author

You may have missed