देहरादून
आज डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भानियावाला के सेलिब्रेशन गार्डेन में एस०पी०ड़ी संस्था द्वारा उत्तराखंड के लोकप्रिय त्योहार इगास को लेकर कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०यु०मो व वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा सौरभ थपलियाल मौजूद रहे । कार्यक्रम में अनेकों छात्र छात्राओं व क्षेत्रवासियों ने अपनी अनेकों प्रतिभाओं की प्रस्तुति दी व एस०पी०ड़ी संस्था के अभियर्थियों ने अपनी प्रतिभा की झाँकियाँ प्रस्तुत की । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सौरभ थपलियाल ने पहाड़ी त्योहार इगास की विशेषता व इगास के कथाओं पर जोर दिया व जनता को पहाड़ से जुड़े रहने को कहा ।
सौरभ थपलियाल ने लगातार हो रहे पलायन और लुप्त हो रही उत्तराखंड की संस्कृति पर दुख जताया और युवाओं से अपनी पहाड़ी बोली सीखने और पहाड़ से जुड़े रहने की मांग की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरषोत्तम डोभाल मौजूद रहे व कार्यक्रम की पूर्ण जिम्मेदारी दीपक पंवार ने संभाली ।
कार्यक्रम में प्रकाश कोठारी , डोईवाला मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो सोनू गोयल , सभासद संदीप नेगी , दीपक सिंह पंवार, कमल सिंह राणा, पवन बिजलवाण, बिक्रम रावत,मनोज चौधरी, सौरभ राणा ,अखिलेश जोशी , गौरव भट्ट , प्रदीप जुयाल, अंशुल पंवार,श्रीमती प्रमोदा खत्री, अरूणा पंवार, अमीशा रावत , ललित जोशी , मोहित चौहान , हरप्रीत सिंह , शुभम सेमवाल , कान्ता , शिवम बहुगुणा आदि मौजूद रहे ।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता