देहरादून ….
बिना इंडिकेटर ,रिफ्लेक्टर ,बैक लाइट और पार्किंग लाइट के वाहन चलाना 15 दिन बाद आपको महंगा पड़ सकता है,,, जी हाँ,,, ऐसा करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है जिसके लिए आरटीओ इंफोर्समेंट संदीप सैनी ने एआरटीओ को निर्देश दिए है,,, बताते चले की ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए देहरादून,विकासनगर,ऋषिकेश ,रुड़की और हरिद्वार में उन सभी गाड़ियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है जो बैक लाइट,रिफ्लेक्टर, पार्किंग लाइट और इंडिकेटर के बिना चल रही है
,,,आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एआरटीओ को 15 दिन का अलीमेटम दिया गया है साथ ही टीमें बनाई है और लाइट्स को ठीक करने के लिए कहा जा रहा है । सैनी ने कहा कि गाड़ी स्वामियों से अभी अनुरोध किया जाएगा उसके बाद अभियान चलाकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।।
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री