देहरादून
शुक्रवार रात प्रेमनगर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त समेत दो को गिरफ्तार किया। बता दे कि आरोपी का मृतक के साथ विवाद हो गया था जिस पर मृतक ने आरोपी के चेहरे पर थूक दिया था जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने गोली मार दी।
शुक्रवार की देर रात्रि वादी सागर पुत्र बाबूलाल निवासी सीबी क्वार्टर झुग्गी थाना सदर मेरठ (उ0 प्र0) द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 22-10- 2021 को जब वादी तथा वादी का मौसेरा भाई राहुल पुत्र माधव व एक अन्य साथी पुराना पोस्ट ऑफिस मोहल्ला स्थित ग्राउंड में बैठे थे तभी दो बाइक सवार आए जिनमें से मनजीत गोलिया जाट नाम के युवक ने पिस्टल से उसके मौसेरे भाई राहुल पर 03 फायर कर दिए, जिससे उपचार के दौरान राहुल की मृत्यु हो गई।
इसी क्रम में आज मांडुवाला तिराहा के पास से एक काले रंग की स्प्लेंडर UK16A/5035 पर सवार दो अभियुक्त 01-मनजीत गोलिया उर्फ जाट पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 31 वर्ष, 02- हिमांशु कुमार पुत्र हरिओम निवासी ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक .32 बोर कारतूस बरामद करते हुए एवं घटनास्थल से 03 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद होने पर अंतर्गत धारा : 302/34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
इससे पूर्व अभियुक्त मनजीत गोलिया उर्फ जाट थाना प्रेमनगर से लूट की वारदात के जुर्म में जेल जा चुका है तथा हरियाणा राज्य में भी कई अभियोग दर्ज है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनजीत गोलिया उर्फ जाट पुत्र सुभाष चंद्र निवासी पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ने बताया कि दिनांक 03-10-2021 को राहुल उर्फ डौंडी से मेरा झगड़ा हो गया था राहुल ने मेरा सिर फाड़ दिया। मेरे मुंह पर भी थूक दिया था उस दिन राहुल उर्फ डौंडी ने मेरी बहुत बेइज्जती कर दी थी उसी का बदला लेने के लिए मैं मौके की तलाश में था।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता