देहरादून,
4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर आज पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पर पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग की है
बता दे कि पुलिस कर्मियों के परिजन पिछले लंबे समय से सरकार के सामने ग्रेड पे दिए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन की ओर से कोई ठोस पहल ना होने के चलते अब कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है।। कर्मचारी महासंघ ने भी पुलिसकर्मियों के परिजनों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की न्यायोचित मांग को लेकर भी अधिकारी हिला हवाली कर रहे हैं जिससे पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं ।।
वही पुलिसकर्मियों के परिजनों का सीधे तौर पर कहना है कि वित्त सचिव अमित नेगी के मामले पर हीलाहवाली करने का काम कर रहे हैं जिससे आक्रोशित हो कर आज पुलिसकर्मियों के परिजनों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा।।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति