देहरादून
ज़िला महामंत्री विशाल खत्री और उनके साथियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के आवास पर एक शिष्टाचार भेंट की। विशाल खत्री ने आगामी 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर उनसे गहन मन्त्रणा की और उनका मार्गदर्शन लिया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आगामी चुनाव में सभी को एक रणनीति के तहत कार्य कर आगे बढ़ना होगा साथ ही जनता के बीच कांग्रेस की रीति नीति को पहुंचाकर सत्तासीन भाजपा की जनविरोधी नीतियों से भी जनता को अवगत कराना होगा। इस मौके पर विशाल खत्री ने कहा कि 2022 चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और कार्यकर्ता घर घर जाकर सदस्यता अभियान भी चला रहे है और पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू गए जनहित के वो कार्य जिन पर बीजेपी ने रोक लगा दी है उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह से बीजेपी जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है।
इस मौके पर आशीष समूल, रजत नौटियाल,अखिल थापा,शालू राई, नीलम राना आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन