एंग्लो इंडियन विधायक ने ऋषिकेश के श्यामपुर में आयोजित कराया निशुल्क टीकाकरण कैम्प,लोगों में टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह।

नवजीवन प्रार्थना भवन खैरी खूर्द श्यामपुर ऋ‌षिकेश देहरादून उत्तराखंड , तथा समर्पण सोसायटी एवं कृष्णा मेडिकल सेंटर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान द्वारा निशुल्क कोविड-19 कोविड शील्ड टीकाकरण ग्राम पंचायत भवन खैरी खुर्द श्यामपुर मै किया गया जिसमें सब लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,इस टीकाकरण में 70 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें 30 लोगों को पहला टीका लगाया गया और 40 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। इस प्रोग्राम का आयोजन भाजपा विधानसभा सदस्य श्री जी॰ आई॰ जी॰ मैन एवं समर्पण सोसायटी के राजू भैया एवं भाई राहुल एवं डॉ विकास घोष एवं उनकी टीम के द्वारा तथा ग्राम प्रधान एवं वार्ड मेंबर एवं उप प्रधान द्वारा इस प्रोग्राम के लिए सहयोग किया गया और सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,और 70 लोगों को टीकाकरण किया गया।

About Author