चमोली जिले में आया भूकम्प,तड़के पांच बजकर 58 मिनट पर महसूस किए गए भूकम्प के झटके।

चमोली

उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। बताया गया है कि भूकंप आज तड़के पांच बजकर 58 मिनट पर आया।

भूकंप का केंद्र चमोली जिले का जोशीमठ था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भी इसका असर देखा गया। भूकंप की आहत होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इस भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

About Author