राजधानी दून में गंदे पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसजनों ने किया जल संस्थान का घेराव l

देहरादून

गंदे पानी की बढ़ रही समस्या को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जल संस्थान अधिशासी अभियंता से मिलकर सौपा ज्ञापन l ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कई स्थानो पर गंदे पानी की समस्या बढ़ने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है । फालतू लाइन, आराघर बलवीर रोड , संजय कालोनी, राजेश रावत कॉलोनी, पुरण बस्ती भाग – 2, मिशन स्कूल नाला,पलटन बाजार, मच्छी बाजार, ईसी रोड, आर्य नगर, डी.एल रोड, न्यू रोड, चुक्खुवाला व कृष्णा पैलेस से कुमार चैक तक, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास के क्षेत्रों में खुदाई के कारण नाली – नाले व सीवेज पाइप टूट चूकी हैं जिसकी वजह से पानी सीवेज के साथ मिल कर बैेक फ्लो कर रहा है और लोगों के घरों में पीने का गंदा पानी आ रहा है, जिस कारण जनता बहुत ही परेशानी मे है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ती जा रही है जो कि इस कोरोना काल मे घातक हो सकती है तथा इन समस्याओं को लेकर कई बार क्षेत्रीय जनता ने शिकायत भी की है परंतु आज तक ना ही जल संस्थान और ना ही अन्य किसी विभाग ने इसे ठीक करवाया है जिस कारण अब क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि मच्छी बाजारी व अन्य कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्याएं दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा पानी की किल्लत के कारण क्षेत्रीय जनता को पेयजल के अभाव मे रहना पढ़ रहा है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जनहित मे जल्द से जल्द टूटे हुए पाइपों व नाली – नालों को ठीक किया जाए और सभी क्षेत्रों से गंदा पानी साफ किया जाए अन्यथा हमे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, देवेन्द्र सिंह, पार्षद अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, अनु0 जिला अध्यक्ष अमी चंद सोनकर, प्रदेश महासचिव विपिन कुमार,महानगर महामंत्री नीरज नेगी, प्रियांस छाबड़ा, लेखराज,अनिल नेगी, आशु रातूडी, बुटोला जी, दीपक थापा, एस.पी दुबे, मुन्ना भाई, भुवन डोरा, आदि मौजूद थे l

About Author

You may have missed