देहरादून
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार एवं कांग्रेस नेता राजीव जैन दून मेडिकल कालेज मैं MBBS के आंदोलनकारी छात्रों जो कि काफी दिनों से MBBS की बढ़ी फीस व अन्य मांगों के विरोध मे धरने पर बैठे है उन आंदोलनकारी छात्र-छात्रों से मिले व उनकी मांगे सुनी । इस दौरान राजीव जैन ने कहा जल्द वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल के माध्यम से (प्रदेश सरकार) तक पहुचायेंगे। उन्होंने कहा की MBBS की पढ़ाई कर रहे बच्चे कठिन परिस्थितियों से गुजरकर परीक्षा पास कर आते है और उनके माता पिता भी इस लायक नही होते की उनको MBBS की पढ़ाई करवा सके अत्यधिक फीस वर्धि के कारण बच्चों को अपना कॉर्स पूरा करना कठिन हो रहा है और जब एक समान राष्ट्रीय परीक्षा देखर MBBS के लिए चुने जाते है तो पूरे देश मे एक समान फीस होनी चाहिए।
इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय मौर्या , महानगर उपाध्यक्ष फारूक राव , अर्पन सहलाल , कांग्रेस नेता राहुल, सोनू कुमार , जावेद मालिक , अभिषेक डोबरियाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया पीआरएसआई राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर का विमोचन, दिसंबर में देहरादून में होगा जनसंपर्क का महाकुंभ, पीआरएसआई का राष्ट्रीय सम्मेलन
देर रात्रि डोईवाला, लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल ,एक बदमाश जंगल में फरार, कॉम्बिंग जारी
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर से देहात तक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने तथा वाहनों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वालो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर की गई कार्रवाई