

विकासनगर
आज दिन दहाड़े बाइक पर सवार तीन युवकों ने जीवन गढ़ के कश्यप कॉलोनी क्षेत्र में डेयरी का काम करने युवक पंकज बहल पर गोली चला दी। जिसके चलते युवक गमबीर रूप से घायल हो गया।बताया जा रहा है कि युवकों ने जान से मारने की नीयत से पंकज के पेट मे गोली मारी। घटना के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए । गोली चलते ही क्षेत्र मे दहशत फैल गयी।घायल युवक को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया बाद में युवक को देहरादून स्तिथ सिनर्जी अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गम्भी बनी हुई है।
घटना के बाद घायल पंकज की पत्नी मनीषा ने कोतवाली विकास नग में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके पति पंकज बहल को समय करीब 12:40 व 12:50. p.m. के मध्य उसके देवर के दोस्त शुभम चौहान, रोहित व सेठ उर्फ शुभम शर्मा द्वारा घर के बाहर बुलाकर उनके साथ मारपीट की और उसके पति को जान से मारने की नियत से रोहित द्वारा शुभम चौहान व सेठ उर्फ शुभम शर्मा के कहने पर जान से मारने की नियत से गोली मार दी जो गोली उनके पेट में जाकर लगी और अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु कालिंदी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से हायर सेंटर सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है वादिनी की तहरीर के आधार पर धारा 307, 34 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अभियुक्त गण की अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री