देहरादून
राजधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद है।आज देर शाम देहरादून में एक बदमाश ने ज्वेलर्स की आंखों ने मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन ज्वैलर्स के शोर मचाने पर लोगो ने उसे धर दबोचा औऱ जमकर उसकी पिटाई कर दी। आपको बता दें कि घटना रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम में मोहिनी ज्वैलर्स शॉप की है जहाँ आंखों में मिर्च डालकर लूट के प्रयास के आरोपी को लोगो ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी फरीद चिलकाना बेहट सहारनपुर का निवासी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया है कि फोर्स को मौके पर भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा चुका है सलाखों के पीछे
नकली पिस्टल का प्रदर्शन करने वालों की दून पुलिस ने उतारी खुमारी, 3 अभियुक्तों का दून पुलिस ने शान्ति भंग में किया गिरफ्तार, उत्तराखंड सरकार लिखे वाहन का कर रहे थे अनुचित उपयोग
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी