भूस्खलन से होटल धराशायी
लगातार हो रही भारी वर्षा से पहाड़ो में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जहाँ जगह जगह भूस्खलन होने से आवासीय भवन जमींदोज हो रहे है। आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलंग में रघुबीर होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर पल भर में ही पूरा होटल जमीदोंज हो गया । जिससे होटल का मलबा से NTPC की टनल बंद हो गयी । गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नही घटी लगातार वर्षा से पहाड़ दरक रहे हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों की सडके बंद पड़ी जगह जगह भूस्खलन जारी है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री