देहरादून
कैंट विधायक एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हरबंस कपूर ने वार्ड 34 गोविन्द गढ़ में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा जी के साथ सड़क एवम नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।
हरबंस कपूर ने कहा ये पूरे क्षेत्र की मुख्य सड़क है जो कि कांवली रोड और चकराता रोड को जोड़ती है सड़क में यातायात का दबाव भी अधिक है इस कारण इस सड़क का बिल्कुल ठीक होना अत्यंत आवश्यक था । कपूर ने कहा भाजपा सरकार लगातार प्रदेश को विकास की नए आयामो तक ले जा रही है मैंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए । कपूर ने कहा कि पूरी विधानसभा में प्रत्येक सड़क का निर्माण किया जा चुका है और शेष कार्य है उसे भी बरसात के तुरंत बाद शुरू कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, पार्षद श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा,, अपर सहायक अभियंता ललित मोहन बेंजवाल, सहायक अभियंता भारत रावत, लायक राम वर्मा, गगन मल्होत्रा, प्रशांत चावल, त्रिलोचन सिंह,, प्रमोद शर्मा, मेहर सिंह, सुरेंद्र सूर्यवंशी, ओंकार सिंह, प्रकाश चंद वर्मा, डॉ रमन नाकरा, जतिन कुकरेजा आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता