शहर के बड़े नालों में ड्रोन के जरिये किया जा रहा है छिड़काव।

 

देहरादून :
मानसून सीजन की लिए देहरादून  नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं जी हां ड्रोन के ज़रिए इस बार डेंगू से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव होगा ,, निगम इलाके के जो भी बड़े नाले हैं उनकी सफाई निगम द्वारा की जा चुकी है। वहीं  इस सीजन में डेंगू से निपटने के लिए अब नगर निगम ने ड्रोन की भी व्यवस्था की है।
दरअसल, बरसात के दौरान कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो जाती है और इन इलाकों में डेंगू का मच्छर ना पैदा हो जिसके लिए नगर निगम ने अब ड्रोन की भी मदद ली है ड्रोन से उन इलाकों में दवाइयां खिड़की जाएंगी जिन इलाकों में निगम की गाड़ियां न जा सके। जिससे डेंगू का मच्छर न पैदा हो सके । वही नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि कोरोना माहमारी के इस सीजन में डेंगू का प्रकोप ना हो जिसके लिए तैयारी की है।

About Author

You may have missed