देहरादून:
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी व आरटीपीसीआर जांच की बाध्यता के चलते पर्यटकों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार 22 जून से अनलॉक घोषित कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार होटल रेस्टोरेंट के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी रियायत दे सकती है। इन तमाम पहलुओं पर 21 जून को होने वाली बैठक में अंतिम विचार होगा।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल भी पहले ही ऐसे संकेत दे चुके थे । सरकार को भी पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की चिंता है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार निर्णय लेगी। बता दे कि लॉक डाउन के चलते प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है साथ ही कारोबार भी ठप्प पड़ा है,हालांकि कारोबारी भी अब प्रदेश में अनलॉक की मांग कर रहे है।
More Stories
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने सम्बन्धित जनपदों एवं यात्रमार्गों की तैयारियों को परखा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि
इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के अवसर पर बच्चों के बीच पहुँचे जिलाधिकारी तथा एसएसपी दून, इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम से मुक्त कराये बच्चों के बीच पहुँचकर जाना उनका हाल