देहरादून: उत्तराखंड में कम संक्रमित वाले इलाकों में बाजार खोलने की तैयारी है, लेकिन सरकार यह निर्णय परिस्थितियों के आधार पर ही लिया जाएगा। वहीं दुकानों को खोलने समेत कई मांगो लेकर देहरादून में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि, सरकार को कोई कोविड कर्फ्यू लगाने का शौक नहीं है। परिस्थितियों को देखते हुए ही सरकार कोई फैसला लेगी।
शासकीय प्रवक्ता ने कहा कि, 8 जून से पहले सरकार समीक्षा करेगी, उसके बाद कोई निर्णय लेगी। आपको बता दें कि, वर्तमान कोविड कर्फ्यू की अवधि 8 जून को खत्म हो रही है।
सुबोध उनियाल ने कहा कि, कोविड की वजह से सभी सेक्टर को नुकसान हुआ है। यहां तक कि सरकार को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन कोविड की लहर को देखते हुए जनता के जीवन को बचाने के लिए सख्त कदम उठाए गए है।
आगे उन्होंने कहा कि, बेशक कोविड का ग्राफ नीचे आ रहा है, लेकिन ये कोई जीत नहीं है। सुबोध उनियाल ने कहा कि, सरकार ब्लाॅक स्तर तक समीक्षा कर रही है। इसके बाद जहां संक्रमण दर कम होगा, वहां चरणबद्ध ढंग से खुलेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक