बड़ी खबर: उत्तराखंड में 8 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 2 दिन खुलेंगी राशन की दुकानें

देहरादून (भारतजन): उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। अब 1 जून से 8 जून तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी।

1 जून से 8 जून तक कोविड कर्फ्यू के मुख्य बिंदु:

  • इस बार राशन की दुकान कोविड कर्फ्यू के दौरान सप्ताह में 2 दिन खुलेंगे।
  • 01 जून और 5 जून को राशन/परचून/जनरल स्टोर की दुकानें सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।
  • 01 जून और 05 जून को पुस्तकों व स्टेशनरी की दुकानें सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेंगी।
  • ऑटो मोबाइल एक्ससरीज की दुकानें 05 जून को सुबह 08 से दोपहर 01 बजे तक खुलेंगी।
  • मालवाहक एवं अन्य वाहनों के चालकों व यात्रियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों पर स्थित ढाबों को भोजन पैक कर बेचने की अनुमति दी गई है।
  • फल-सब्जी, डेयरी व दूध की दुकानें, बेकरी मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां, मांस-मछली की दुकानें पूर्व की भांति सुबह 08 से 11 बजे तक खुलेंगी।
  • शेष व्यवस्था पूर्व से चली आ रही कोविड कर्फ्यू की तरह यथावत रहेगी।
  • 07 जून को कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। 

Bharatjan whatsapp group

About Author

You may have missed