देहरादून (भारतजन): उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। अब 1 जून से 8 जून तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी।
1 जून से 8 जून तक कोविड कर्फ्यू के मुख्य बिंदु:
- इस बार राशन की दुकान कोविड कर्फ्यू के दौरान सप्ताह में 2 दिन खुलेंगे।
- 01 जून और 5 जून को राशन/परचून/जनरल स्टोर की दुकानें सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।
- 01 जून और 05 जून को पुस्तकों व स्टेशनरी की दुकानें सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेंगी।
- ऑटो मोबाइल एक्ससरीज की दुकानें 05 जून को सुबह 08 से दोपहर 01 बजे तक खुलेंगी।
- मालवाहक एवं अन्य वाहनों के चालकों व यात्रियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों पर स्थित ढाबों को भोजन पैक कर बेचने की अनुमति दी गई है।
- फल-सब्जी, डेयरी व दूध की दुकानें, बेकरी मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां, मांस-मछली की दुकानें पूर्व की भांति सुबह 08 से 11 बजे तक खुलेंगी।
- शेष व्यवस्था पूर्व से चली आ रही कोविड कर्फ्यू की तरह यथावत रहेगी।
- 07 जून को कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद आगे फैसला लिया जाएगा।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री