देहरादून: राज्य में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के ये दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। जानकारों के मुताबिक यह पहली लहर के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैल रही है। जिसका असर भी नजर आ रहा है। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना के आंकड़ों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की एक्टिव मामले 17293 तक जा पहुंचे। जबकि पहले यह आंकड़ा बेहद कम रह गया था।
आज भी राज्य में 2630 मामले सामने आए हैं। कोरोना से मौत के मामले भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना से आज 12 मौतें हो गई। अब तक 1868 मौते हो चुकी हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 124033 के पार पहुंच गया है। सैंपल पाॅजिटिविटी रेल बढ़ कर 3.72% प्रतिशत हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेज गति से फैल रहा है।
More Stories
डीएम के एक्शन से आया भूचाल; लापरवाह कार्मिकों में मची खलबली; मुकदमा; निलम्बन; पदच्युत का भय,. सालों से बुजुर्ग की फ़ाइल को दबाए बैठे सदर राजस्व कानूनगो निलम्बित
मुख्य सचिव ने ली प्रदेश के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, मंडलायुक्त होंगे नोडल अधिकारी: मुख्य सचिव
2019 से खटीमा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन, मुख्यमंत्री ने खटीमा में 26.23 करोड़ से निर्मित केंद्रीय विद्यालय का किया लोकार्पण