-लक्ष्मी प्रसाद
चमोली: बैशाख का महीना शुरू होते ही चमोली जिले की पिंडर घाटी उमंग और उल्लास में डूब गयी है। ये मेले आज भी आपसी मेल-जोल का प्रतीक हैं। साथ ही पिंडर घाटी की पौराणिक परंपराओं को जीवंत करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। ये मेले सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान तक ही सीमित नहीं होते, बल्कि ये यहां की परंपरा, संस्कृति, भाई-चारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के प्रतीक भी हैं।
वीडियो: खुशाल सिंह नेगी
स्थानीय भाषा में इस मेले को बिखौती कहा जाता है। यह नाम वैशाख महीने से जुड़ा है। बैसाखी को गेहूं की बालियों में अनाज के आने की खुशी और देव डोलियों के संगम स्नान के रूप में मनाया जाता है। यहां देव डोलियों और निसाण के मिलन का दृश्य बेहद भावुक भी होता है।
पौराणिक संस्कृति के अनुरूप ढ़ोल- दमाऊं, भंकोर, वैद बजाकर निशानों का नृत्य कराया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में आसपास गाँव के लोग शिरकत करते हैं। भिटौली माह चैत्र के बाद बैशाख लगते ही उत्तराखंड की ध्याण बेटियां बैसाखी मेले में शिरकत करने अपने मायके आती हैं। पिछले वर्ष बैसाखी मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया था।
वर्षो पुरानी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए इस बार भी चमोली पिंडर घाटी के पंती में विभिन्न गांवों से आयी माल से मालेश्वर महादेव, मींग से मींगेश्वर महादेव, कौब से कौबेश्वर महादेव, असेड से मृत्युंजय महादेव की डोलियां, निसाणों ने पिंडर में गंगा स्नान कर देव नृत्य किया, जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता