देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सरकार का एक और बड़ा फैसला पलटने जा रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार के दौरान बने देवस्थानम बोर्ड को लेकर पांडा पुरोहित समाज मे खासी नाराजगी थी। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा, लेकिन फिर भी नाराजगी कम नहीं हुई। वहीँ जब तक त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम रहे देवस्थानम बोर्ड के फैसले को कोई हिला नहीं सका, लेकिन अब क्योंकि तीरथ सिंह रावत सीएम बन गए हैं और त्रिवेंद्र सरकार के तमाम फैसले पलट भी रहे हैं। ऐसे में अब देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला सरकार लेने जा रही है।
हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक के बाद सीएम ने देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार का बयान दिया है। सीएम तीरथ ने कहा कि, उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को लेकर जल्द पुनर्विचार किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि, बोर्ड में शामिल 51 मंदिरों को जल्द मुक्त किया जाएगा। बता दें कि, विश्व हिंदू परिषद के बड़े नेताओं की सीएम के साथ 3 दिन पहले लंबी बैठक भी हो गई है, जिसके बाद अब ये फैसला पलटने को लेकर सहमति बन गई है।
गौरतलब है कि, पूर्व त्रिवेंद्र रावत सरकार ने उत्तराखंड के चार धाम समेत 51 मंदिरों को लेकर उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड बनाया था। जिसके बाद बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के पंडा पुजारियों ने इसको लेकर काफी विरोध किया था। वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चार धाम समेत 51 मंदिरों को राज्य सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने की गुहार लगाई थी। सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में तक याचिका दाखिल की थी।
More Stories
अलग अलग थाना क्षेत्रों से नेपाली मूल के दम्पत्ति सहित 3 अवैध नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
पूर्व पार्षद जगदीश धीमान ने देहरादून मेयर पद के लिए पेश की दावेदारी
दुःखद : भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 25 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख