उत्तराखंड से एक दु:खद खबर है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला जवान की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी अचानक अनियंत्रित होने के बाद स्कूटी सड़क किनारे बने क्रश बैरियर से टकरा गई और नीचे गिर गई। हादसे में महिला जवान की मौत हो गई। महिला सिपाही अर्चना राणा चम्पावत कोतवाली में तैनात थी। वो खटीमा की रहने वाली थी। मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपनी स्कूटी से चम्पावत आ रही थी।
जानकारी के अनुसार, महिला जवान 25 मार्च को छूट्टी पर गई थी और आज उसे जॉइन करना था। शनिवार दोपहर में वो जैसी धौन से आगे बढ़ी, वैसे ही अनियंत्रित होकर स्कूटी रोड किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। इससे वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
घटना की सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। तब तक महिला जवान की मौत हो चुकी थी। वहीं महिला जवान की आकस्मिक मौत से पुलिस परिवार में शोक का माहौल है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता