देहरादून: उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है। त्रिवेंद्र कैबिनेट में सबसे पावरफुल मंत्री मदन कौशिक को उत्तराखंड भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा हाईकमान ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश संगठन की कमान मदन कौशिक को सौंपी है। इस संबंध में कौशिक के नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने से साफ है कि अब वह तीरथ मंत्रिमंडल में जगह नहीं पाएंगे।
वहीं मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सबसे पहले उनके आवास पर पहुंचते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दी है।
कौशिक गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत कई केंद्रीय नेताओं से भेंट की थी।
वहीं उनसे पहले कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष थे। कहा जा रहा है कि बंशीधर भगत को नए मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और मदन कौशिक देहरादून पहुंच गए हैं।
More Stories
अवैध अतिक्रमण पर चला चला दून पुलिस का डंडा, अतिक्रमण कर आवागमन बाधित करने वाले 280 व्यक्तियों के 81पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर वसूला 70 हजार रू0 का जुर्माना
मुख्यमंत्री धामी ने आवास विकास मैदान श्रीनगर में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेले में किया प्रतिभाग, सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री
धामी सरकार की नई सोच—आपदा प्रबंधन में अब मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा को भी मिलेगी प्राथमिकता, हर जिले में ऐसे स्वास्थ्यकर्मी तैयार होंगे जो आपदाग्रस्त लोगों के मन के घाव भी भरेंगे : डॉ आर राजेश कुमार