देहरादून
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा करनपुर से (युवा मारवाड़ी सिख सेवक) जत्था गुरुद्वारा सचखण्ड साहिब श्री गुरु हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना किया गया। जिसमें बच्चे,बड़े,बूढे व महिलाओं भी जत्थे के साथ गुरुद्वारा घेमकुण्ड समिक के दर्शन के लिये गई। जत्थे को रवाना करने में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रानी कौर व उनके पुत्र प्रेमपाल सिंह (राजन) की अगुवाई में रवाना हुए। जत्थे को रवाना करने में स० करतार सिंह (प्रधान) मारवाड़ी सिंह सभा, स० अजीत सिंह,प्रधान गुरुद्वारा करनपुर, जोगिन्दर सिंह (जग्गा भाई),जोगिंदर सिंह (राधे) ,बलविंदर सिंह, गुरमीत नेट, निखिल सिंह, अमन, चिन्टू, परमवीर सिह आदि मौजूद रहे
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता