युवक ने केबल की तार से लगाई फांसी,पारिवारिक विवाद के चलते की आत्महत्या

देहरादून:- कल रात डालनवाला में  श्याम लाल पुत्र किशन चंद्र, उम्र 38 द्वारा अपने घर के कमरे के अंदर केबल की तार से फांसी लगा दी । सूचना पर पुलिस फोर्स  मौके पर पहुंचे तो श्याम लाल का कमरा अंदर से बंद मिला। परिजनों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा तो श्याम लाल द्वारा अपने कमरे में पंखे में काले रंग के केबल के तार से फांसी लगाई गई थी। परिजनों की मौजूदगी में केबल के तार को खोलकर श्याम लाल को नीचे उतारा गया तथा मौके पर 108 बुलाकर श्याम लाल को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा श्याम लाल को मृत घोषित किया गया।

मृतक का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के दृष्टिगत आत्महत्या करना प्रकाश में आया है। जांच की जा रही है।

About Author

You may have missed