हरिद्वार: चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से युवक चलती ट्रेन से गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से युवक गिरा। मृतक के कपड़ों से ट्रेन का टिकट और अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी मदद से उसकी पहचान कर उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है। ममता गोला ने बताया कि मृतक के परिजन के आने के बाद उसकी पहचान की जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक