हरिद्वार: चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से युवक चलती ट्रेन से गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से युवक गिरा। मृतक के कपड़ों से ट्रेन का टिकट और अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी मदद से उसकी पहचान कर उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है। ममता गोला ने बताया कि मृतक के परिजन के आने के बाद उसकी पहचान की जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब हुई बरामद
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए